LIC Golden Jubilee Scholarship Yojana: छात्रों को मिलेगी 40000 रुपए की स्कॉलरशिप

By Jiya
On: October 29, 2025 10:22 AM
LIC Golden Jubilee Scholarship Yojana

आर्थिक तंगी होने की वजह से जो विद्यार्थी शिक्षा को हासिल नहीं कर पाते हैं और बीच में ही पढ़ाई को छोड़ देते हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है यह योजना एक ऐसी योजना है जिसके जरिए विद्यार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है और राशि मिलने की वजह से विद्यार्थी आगे की पढ़ाई कर पाते हैं।

भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा वर्तमान समय में एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है साथ ही आवेदन को लेकर समय निर्धारित किया है यह समय 20 नवंबर 2025 तक का है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को जल्दी ही इस योजना के लिए आवेदन करना होगा और तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना

स्कॉलरशिप की राशि विद्यार्थियों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती है अनेक विद्यार्थी स्कॉलरशिप की राशि से आगे की पढ़ाई कर पाते हैं और अपना एक अच्छा करियर बना पाते हैं इसलिए ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के द्वारा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाती है और इस बार भी इस स्कॉलरशिप के लिए बड़ी संख्या में ही विद्यार्थियों के द्वारा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

वर्तमान में जो भी विद्यार्थी गरीब परिवार से है और स्कॉलरशिप की आवश्यकता है वह सभी सबसे पहले पात्रता को चेक करें और स्कॉलरशिप को प्राप्त करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन करने पर जो विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए चयनित होंगे उन विद्यार्थियों को कोर्स पूरा नहीं होने तक स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप की राशि में भी इस योजना में अलग-अलग फील्ड के कोर्स के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप की राशि तय की गई है।

LIC Scholarship Yojana 2025 Overview

संगठन का नामभारतीय जीवन बीमा निगम
लेख का नामएलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना
छात्रवृत्ति की शुरुआत वर्ष 2006 से
पात्रता10वी कक्षा पास
डिग्री के लिए छात्रवृत्ति₹40,000/-
डिप्लोमा के लिए छात्रवृत्ति₹20,000/-
आवेदन की अंतिम तिथि22 नवंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटlicindia.in

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना से मिलने वाली राशि

एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना के जरिए विद्यार्थियों को ₹40,000 तक की छात्रवृत्ति की धनराशि मिलेगी। जिसमें मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थियों को एमबीबीएस, बीएएमएस समेत आदि अन्य कोर्स के लिए ₹40,000 की धनराशि मिलेगी। इंजीनियरिंग कोर्स जैसे कि बीटेक, बीआर्क इस टाइप के कोर्स के लिए ₹30,000 की धनराशि मिलेगी।

इसके अलावा डिग्री डिप्लोमा आईटीआई कोर्स करने वाले जो भी विद्यार्थी चयनित होंगे उन्हें ₹20,000 तक की छात्रवृत्ति की धनराशि मिलेगी। और लड़कियों को आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स के लिए ₹15,000 तक की छात्रवृत्ति की धनराशि मिलेगी। बताई जाने वाली ₹15,000 की छात्रवृत्ति की धनराशि से ₹40,000 तक की छात्रवृत्ति की धनराशि विद्यार्थियों को अलग-अलग दो किस्तों में मिलेगी।

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता

  • छात्रवृत्ति प्राप्त करना कहते है तो परिवार की आय ₹2,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विद्यार्थियों को कोर्स के लिए एडमिशन मिला हुआ होना चाहिए और 10वीं कक्षा में 60% अंक जरूर होने चाहिए।
  • जिन्हें स्कॉलरशिप की आवश्यकता है ऐसे विद्यार्थियों को इस योजना में अत्यधिक प्राथमिकता मिलेगी।
  • विद्यार्थी भारत का ही नागरिक होना चाहिए।

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना के लाभार्थी

इस योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए एलआईसी के 112 डिविजनल ऑफिस के तहत 100-100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा जिसमें छात्र और छात्राए दोनों शामिल रहेंगे। 100 में से 80 को जनरल छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जिसमें 40 लड़कों को शामिल किया जाएगा और 40 लड़कियों को शामिल किया जाएगा वहीं लड़कों की संख्या कम होने पर ज्यादा लड़कियों का चयन कर लिया जाएगा। वही बाकी 20 छात्रवृत्ति की राशि विशेष रूप से लड़कियों को प्रदान की जाएगी भी

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एलआईसी इंडिया पर चले जाएं।
  • होम पेज पर इस स्कॉलरशिप से संबंधित ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब स्कॉलरशिप को लेकर जानकारी प्राप्त करें और पात्रता को चेक करें।
  • इसके बाद स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करें का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर मांगी जाने वाली जानकारी भरे और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • फॉर्म सबमिट करने पर ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा इस तरीके से जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

FAQs

एलआईसी स्कॉलरशिप की लास्ट डेट क्या है?

एलआईसी स्कॉलरशिप की लास्ट डेट 22 नवंबर 2025 है।

एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना कब शुरू हुई?

क्या मुझे एलआईसी गोल्डन जुबली योजना से स्कॉलरशिप मिल सकती है?

जी हां यदि आप पात्र हैं और आवेदन करते हैं तो आपको भी एलआईसी गोल्डन जुबली से स्कॉलरशिप योजना की राशि मिल सकती है।

Jiya

Jiya is a Senior Content Writer at NSSMU News. She graduated from Delhi University and has three years of writing experience. She enjoys sharing clear and reliable news stories with readers.

Leave a Comment

Join Telegram