Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना के फॉर्म भरना शुरू

By Jiya
On: November 3, 2025 6:10 AM
Mahila Rojgar Yojana

महिला रोजगार योजना के माध्यम से लगातार महिलाओं को 10 हज़ार रूपये की क़िस्त की राशि प्राप्त हो रही है। वहीं अभी भी अनेक महिलाओं को मिलने वाली है। इस योजना की शुरुआत बिहार राज्य सरकार के द्वारा की गई है और बिहार राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत 29 अगस्त 2025 को की थी। राज्य के अंतर्गत महिलाएं भी रोजगार को शुरू कर सके इस उद्देश्य के साथ ही सरकार के द्वारा महिलाओं को यह राशि देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाली महिलाएं तो इस योजना का लाभ ले ही सकती है साथ ही जो महिलाएं शहरी क्षेत्र में रहती है उन महिलाओं को भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है जिसके चलते दोनों ही इस योजना का लाभ ले सकती है। लेकिन सरकार केवल उन्हीं महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान कर रही है जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया है और आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है।

महिला रोजगार योजना 2025

इस योजना का पूरा नाम मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना है और इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 10 हज़ार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है। यह राशि सरकार लाभार्थी महिलाओ को एक साथ ही प्रदान करती है और किसी भी महिला को यह राशि वापिस नहीं लौटानी होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक अब तक 1 करोड़ 50 लाख से भी अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है। वही वंचित महिलाओं को भी जल्द ही मिलेगा।

इस योजना में मिलने वाली राशि महिला लाभार्थियों को डायरेक्ट बैंक खाते में प्रदान की जा रही है जो की डीबीटी के माध्यम से मिल रही है। सभी महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए सरकार ने पहले से पूरे कार्यक्रम को भी तैयार किया हुआ है जिसके तहत दिसंबर महीने तक लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी लेकिन ध्यान रहे बिना आवेदन के इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा इसलिए आवेदन करना अनिवार्य है।

Bihar Mahila Rojgar Yojana 2025 Overview

विभाग का नामबिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन संस्थान (BRLPS) 
लेख का नाममहिला रोजगार योजना
प्रारम्भ तिथि15 सितम्बर 2025
उद्देश्यमहिलाओं के लिए स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भर बनाना
राज्य का नामबिहार
आयु18 से 60 वर्ष
लाभ10 हज़ार रूपये की क़िस्त
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mmry.brlps.in/

महिला रोजगार योजना में मिलने वाली राशि

सरकार इस योजना में 10 हजार रूपये की राशि तो प्रदान करेगी ही इसके अलावा आगे जाकर 2 लाख रूपये की राशि और भी प्रदान करेगी। लेकिन यह राशि 6 महीनो के बाद में प्रदान की जाएगी और राशि शुरू किए जाने वाले रोजगार के व्यवसाय को देखने के बाद में ही दी जाएगी। अभी 2 लाख रूपये का लाभ किसी भी महिला को नहीं मिला है क्योंकि योजना की शुरुआत हाल ही में हुई है लेकिन योजना के संकल्प पत्र में यह जानकारी भी शामिल है।

महिला रोजगार योजना के फ़ायदे

  • इस योजना में मिलने वाली राशि को उपयोग में लेकर अनेक महिलाएं जो कि पैसे नहीं होने की वजह से व्यवसाय को शुरू नहीं कर पा रही थी वह महिलाएं भी छोटा कोई व्यवसाय शुरू कर सकेंगी।
  • महिला रोजगार योजना से राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी देखने को मिलेगी।
  • केवल महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलने की वजह से महिलाएं भी पुरुषों की तरह आगे बढ़कर कार्य कर पायेगी।
  • बिहार राज्य के अंतर्गत अलग-अलग जिलों में महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

महिला रोजगार योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • महिला या महिला का पति आयकर देने वाला नहीं होना चाहिए।
  • महिला या महिला के पति की किसी भी सरकारी कार्यालय में नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • महिला बिहार राज्य की ही निवासी होनी चाहिए।

महिला रोजगार योजना की राशि का उपयोग

महिलाएं मिलने वाली राशि को उपयोग में लेकर किराना की दुकान, सब्जियां और फल बेचने की दुकान, खाद्य सामग्री की दुकान ब्यूटी पार्लर जूस की दुकान स्टेशनरी की दुकान बर्तन की दुकान या बिजली उपकरण की दुकान इनके अलावा भी आदि किसी भी प्रकार की दुकान खोल सकती है या फिर सर्विस देना शुरू कर सकती है। और इसी प्रकार के उपयोग के लिए महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को अपने क्षेत्र के स्तरीय संगठन से संपर्क करना है।
  • फ़िर आवेदन फॉर्म को भरकर जमा कर देना है।
  • ऐसी महिलाएं जो कि स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़ी हुई है उन्हें आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • वही आधिकारिक पोर्टल को ओपन करके पोर्टल पर पूरे फॉर्म को भरना होगा तथा दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इसके अलावा पूरे फॉर्म को पूरी तरीके से कंप्लीट करके सबमिट करना होगा जिसके बाद में आवेदन हो जाएगा।
  • ध्यान रहे ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में जो भी महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है वह ऑफलाइन ही आवेदन करें।

FAQs

क्या महिला रोजगार योजना से 10 हज़ार रूपये की राशि मिल रही है?

जी हां बिहार राज्य में निवास करने वाली महिलाओं को इस योजना के माध्यम से 10 हज़ार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।

महिला रोजगार योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

बिहार में अभी कौनसी योजना चल रही है?

बिहार में राज्य सरकार के द्वारा वैसे तो अभी अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन अभी मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर ज्यादा चर्चाएं चल रही है।

Jiya

Jiya is a Senior Content Writer at NSSMU News. She graduated from Delhi University and has three years of writing experience. She enjoys sharing clear and reliable news stories with readers.

Leave a Comment

Join Telegram