PM Ujjwala Yojana Registration: पीएम उज्जवला योजना के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

By Jiya
On: October 31, 2025 6:16 AM
PM Ujjwala Yojana Registration

केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई विभिन्न महत्वाकांक्षी योजना में से एक पीएम उज्जवला योजना भी है। उज्ज्वला योजना को वर्ष 2015 में सरकार के द्वारा व्यापक स्तर पर शुरू करवाया गया था जिसके अंतर्गत महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन प्रदान करवाएं जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम उज्जवला योजना के उपलक्ष में यह संकल्प लिया गया था कि देश के सभी राज्यों की ऐसी महिलाएं जो आर्थिक वर्ग से कमजोर है या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती हैं और चूल्हे पर खाना बनाने की समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन सभी के लिए बिल्कुल फ्री में योजना से लाभार्थी किया जाएगा।

अपने संकल्प के अनुरूप उज्ज्वला योजना शुरुआती वर्ष से निरंतर ही कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत अभी तक करोड़ों महिलाओं के लिए लाभार्थी कर दिया गया है। बताते चलें कि पिछले वर्षों की तरह ही इस योजना के तहत 2025 में भी वंचित महिलाओं के आवेदन लिए जा रहे हैं।

पीएम उज्जवला योजना रजिस्ट्रेशन

जिन महिलाओं के लिए पीएम उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन सभी के लिए यह बेहतरीन अवसर नहीं गंवाना चाहिए। वर्ष 2025 के अंतर्गत पीएम उज्जवला योजना में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से आवेदन किए जा रहे हैं।

ऐसी महिलाए जिनके लिए पीएम उज्जवला योजना से लाभ तो प्राप्त करना है परंतु इस योजना के निर्धारित नियम एवं पात्रता मापदंडों की जानकारी पर्याप्त रूप से नहीं है उन सभी के लिए आज हम इस आर्टिकल में विशेष प्रकार से जानकारी देने वाले जिसका अध्ययन जरूर करें।

PM Ujjwala Yojana New Registration 2025 Overview

मंत्रालय का नामपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
योजना का नामपीएम उज्जवला योजना
योजना प्रारंभ तिथिमई 2016
पात्रतासभी भारतीय महिलाएँ
आयु18 वर्ष से अधिक
आवेदन शुल्कनिशुल्क
लाभफ्री गैस कनेक्शन + सब्सिडी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
CategorySarkari Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.pmuy.gov.in

पीएम उज्जवला योजना के लिए पात्रता मापदंड

पीएम उज्जवला योजना में सरकारी तौर पर जो पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं वह निम्न प्रकार से हैं:-

  • इस योजना का लाभ भारतीय मूलनिवासी महिलाओं के लिए ही दिया जाता है।
  • महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर हो और वे माध्यम वर्गीय परिवार से हो।
  • उनके नाम पर ना तो कोई आधिकारिक भूमि होनी चाहिए और नहीं पहले से गैस कनेक्शन मिला हो।
  • इस योजना के तहत 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की महिलाओं के लिए ही लाभार्थी किया जाता है।
  • आवेदन के लिए महिला के पास अपने विशिष्ट दस्तावेज भी होने भी बहुत जरूरी है।

पीएम उज्जवला योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा संचालित पीएम उज्जवला योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि आर्थिक स्थिति से कमजोर और गरीबी स्तर में जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए फ्री में ही एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा सके ताकि वे खाना बनाने में सहूलियत प्राप्त कर पाए।

बताते चले कि यह योजना महिलाओं के लिए उठाया गया सबसे अच्छा और सराहनीय कदम है। पीएम उज्जवला योजना का नाम केंद्रीय स्तर पर संचालित अन्य बड़ी योजनाओं की लिस्ट में शामिल है क्योंकि यह योजना अपने उद्देश्य अनुसार बहुत सफल हुई है।

पीएम उज्जवला योजना की विशेषताएं

  • पीएम उज्जवला योजना में आवेदन संबंधी प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री है।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के लिए बिना किसी श्रेणी भेदभाव के लाभार्थी किया जाता है।
  • आवेदन के बाद काफी गतिशीलता के साथ महिलाओं के लिए कैसे कनेक्शन प्रदान करवाएं जाते हैं।
  • गैस कनेक्शन के साथ तुरंत ही पासबुक भी तैयार करवाई जाती है।
  • उज्ज्वला योजना के सिलेंडर पर सब्सिडी का प्रावधान भी लागू किया गया है जिसके अंतर्गत गैस भरवाने में काफी सहूलियत मिलती है।

पीएम उज्जवला योजना में सिलेंडर के प्रकार

पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस तीन सिलेंडरों के माध्यम से अलग-अलग प्रकार से वितरित करवाई जाती है जिनमें एचपी गैस ,इंडेन गैस तथा भारत गैस शामिल है। आवेदक महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार जिस भी सिलेंडर का चयन करती है उसी प्रकार से उनके लिए गैस कनेक्शन प्रदान करवाया जाता है

आवेदन स्वीकृत है तो यहां से मिलेगा गैस सिलेंडर

पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली ऐसी महिलाएं जिनके आवेदन पात्रताओं के आधार पर स्वीकृत किए जाते हैं उन सभी के लिए नजदीकी गैस एजेंसी के माध्यम से गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। अधिक सुविधा तथा जानकारी के लिए महिलाएं गैस एजेंसी पर जाकर संपर्क कर सकती है।

पीएम उज्जवला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पीएम उज्जवला योजना में सरल तरीके से आवेदन करना है तो निम्न प्रक्रिया का पालन करें:-

  • उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करते हुए लॉगिन करना होगा और होम पेज तक पहुंचना होगा।
  • यहां से महिला की कुछ व्यक्तिगत जानकारी को पूरा करें और डायरेक्ट फॉर्म तक पहुंच जाए।
  • उज्ज्वला योजना का फॉर्म भरकर महिलाओं के दस्तावेज भी अपलोड कर देने होंगे।
  • अंत में जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट कर दें इस प्रकार से आवेदन पूरा हो जाएगा।

FAQs

पीएम उज्जवला योजना में ऑफलाइन आवेदन कहां करें?

पीएम उज्जवला योजना में ऑफलाइन आवेदन नजदीकी गैस एजेंसी मैं पहुंच कर किया जा सकता है।

पीएम उज्जवला योजना आवेदन स्थिति कैसे चेक करें?

पीएम उज्जवला योजना के आवेदन की स्थिति ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करके चेक की जा सकती है।

पीएम उज्जवला योजना का लक्ष्य क्या है?

पीएम उज्जवला योजना का लक्ष्य देश के सभी कोनों तक पात्र महिलाओं के लिए गैस कनेक्शन का लाभ प्रदान करवाना है।

Jiya

Jiya is a Senior Content Writer at NSSMU News. She graduated from Delhi University and has three years of writing experience. She enjoys sharing clear and reliable news stories with readers.

Leave a Comment

Join Telegram