School Holiday in November: इतने दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, छुट्टियों की नई लिस्ट जारी

By Jiya
On: November 1, 2025 10:18 AM
School Holiday in November

फेस्टिवल मंथ यानी अक्टूबर के महीने में सरकार के द्वारा स्कूल की तरह कॉलेज के अभ्यर्थियों के लिए कई दिनों तक की छुट्टियों को लागू किया गया है जिसके अंतर्गत वे अपने पर्व तथा त्योहारों को बहुत ही उत्साह के साथ मना पाए हैं।

अक्टूबर महीने की आकर्षक छुट्टियों के बाद अब नवंबर महीना शुरू हो चुका है जिसके चलते विद्यार्थियों ने पुनः स्कूल जाना शुरू कर दिया है। बताते चलें कि नवंबर महीने से अब सर्दियों का सीजन भी शुरू होने वाला है।

ऐसे अभ्यर्थी जो स्कूल या फिर कॉलेज में अध्ययन कर रहे हैं वे सभी यह जानना चाहते हैं कि अक्टूबर के बाद अब शुरू हुए इस नवंबर महीने में उनके लिए कितने दिनों की छुट्टियां मिलेगी तथा वे किस तरह इन छुट्टियों का मैनेजमेंट कर पाएंगे।

School Holiday in November

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर महीने की तुलना में नवंबर महीने में काफी कम छुट्टियां मिलेगी। इस महीने सरकारी तौर पर विशेष छुट्टियों का आयोजन नहीं करवाया गया है हालांकि अलग-अलग राज्यों में ऐच्छिक अवकाश घोषित हो सकते हैं।

नवंबर महीने में स्कूल की छुट्टियों से संबंधित सोशल मीडिया पर कई प्रकार के आर्टिकल देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते अभ्यर्थियों के बीच काफी दुविधा बनी हुई है। अभ्यर्थियों के लिए सूचना देने हेतु आज हम इस आर्टिकल में नवंबर महीने में होने वाली सटीक छुट्टियों की जानकारी देने वाले जिसके लिए अंत तक जरूर बने रहे।

नवंबर महीने में सरकारी छुट्टी

जैसा कि हमने बताया है कि अक्टूबर महीने के फेस्टिवल सीजन के बाद नवंबर 2025 में अभ्यर्थियों के लिए सरकारी तौर पर अधिक दिनों की विशेष छुट्टियां नहीं दी जाने वालीहै। हालांकि कैलेंडर में प्रकाशित सरकारी छुट्टियों का विवरण निम्न प्रकार से है:-

  • 5 नवंबर 2025 को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में देश भर में सरकारी छुट्टी लागू होगी।
  • इसके अलावा 24 नवंबर 2025 को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस प्रेजेंट छुट्टी होने वाली है।

नवंबर महीने में पांच रविवार

सरकारी तौर पर कैलेंडर में प्रकाशित करवाई गई इन दो महत्वपूर्ण छुट्टियों के साथ ही नवंबर महीने में पांच रविवार की छुट्टियां भी देश भर में लागू होगी। नवंबर महीने में होने वाले रविवार का विवरण निम्न प्रकार से है:-

  • पहला रविवार – 2 नवंबर
  • दूसरा रविवार – 9 नवंबर
  • तीसरा रविवार – 16 नवंबर
  • चौथा रविवार – 23 नवंबर
  • पांचवा रविवार – 30 नवंबर

नवंबर महीने में कुल छुट्टियां

अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि नवंबर महीने में अगर हम रविवार समेत सरकारी छुट्टियां को जोड़कर कुल छुट्टियों की बात करें तो यह 8 से 10 दिनों तक की होगी। हालांकि ऐसे राज्य जिले जहां पर प्रतिष्ठित तौर पर कोई पर्व या त्यौहार मनाया जाता है वहां पर ऐच्छिक अवकाशों को मिलाकर ज्यादा दिनों तक की छुट्टियां भी हो सकती हैं।

अभ्यर्थियों के लिए अपने राज्य तथा अपने क्षेत्र के ऐच्छिक अवकाशों की जानकारी स्कूल से ही प्राप्त कर लेनी होगी जहां पर उनके लिए बेहतर सुझाव दिए जा सकेंगे।

नवंबर में स्कूली छुट्टियों के फायदे

अभ्यर्थियों के लिए अक्टूबर के बाद नवंबर महीने में जो स्कूल की छुट्टियां मिलने वाली है उनसे भी काफी अच्छा फायदा होगा क्योंकि इन छुट्टियों के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी आगामी अर्धवार्षिक परीक्षाओं के लिए तो तैयारी कर पाएंगे और साथ में ही इन छुट्टियों में आगे की पढ़ाई के लिए प्रयोजना भी तैयार कर सकेंगे।

FAQs

हरियाणा राज्य में अवकाश कब होगा?

हरियाणा राज्य में 1 नवंबर 2025 को विशेष अवकाश होगा क्योंकि इस दिन हरियाणा दिवस मनाया जाने वाला है।

2025 में विंटर वेकेशन कब होंगे?

2025 में विंटर वेकेशन दिसंबर में घोषित हो सकते हैं।

ऑनलाइन नवंबर होलीडे कैसे चेक करें?

ऑनलाइन नंबर हॉलीडे शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं इसके अलावा ऐच्छिक अवकाश जानने लिए अपनी स्कूलों से संपर्क करना होगा।

Jiya

Jiya is a Senior Content Writer at NSSMU News. She graduated from Delhi University and has three years of writing experience. She enjoys sharing clear and reliable news stories with readers.

Leave a Comment

Join Telegram